Friday 13 February 2015

स्वस्थ भारत - Yes We Can

हमारा उद्देश्य : 
समस्त भारत राष्ट्र को रोगमुक्त , अपराधमुक्त  और शारीरिक, मानसिक व आत्मिक शक्ति से सम्पन बनाना

पहला सुख निरोगी काया 

अच्छा स्वास्थ्य व  सुखी जीवन प्रत्येक भारतवासी का अधिकार है।  और ऐसा हम भारतवासी कर भी सकते हैं। YES WE CAN . हमारे भारत देश में आज भी वो अनमोल निधि है जिससे हम साध्य व असाध्य रोगों की उत्पत्ति को रोक ही  सकते हैं, साथ ही रोग हो जाने पर इसका उपचार भी कर सकते हैं।  जी हाँ ऐसा संभव हे।  यह अनमोल निधि हमें आयुर्वेद युग से कई हज़ार वर्ष पूर्व हमारे ऋषिओं मुनिओं द्वारा हमें विरासत में मिली है।  इन्ही अनमोल निधिओं को प्रत्येक भारतवासी तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है।  ताकि प्रत्येक भारतवासी स्वस्थ जीवन जी सके।  और बीमार होने पर अपनी चिकित्सा स्वयं कर सके।  स्वयं करने योग्य इस चिकित्सा पद्धति  अर्थात एक्यूप्रेशर को परमात्मा ने सभी के लिए समान रूप से बनाया है।  अनपढ़ से अनपढ़ व्यक्ति भी रोगमुक्त रहने की इस पद्धति को सीख सकता है।  हमारे देश में 6.5 करोड़ लोग केवल शुगर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। अगर आज हमें शुगर नहीं है, हार्ट प्रॉब्लम नहीं है, घुटनों की कोई समस्या नहीं है और हम चाहते हें कि जीवन की आखरी सांस तक हमें शुगर न हो, हार्ट प्रॉब्लम न हो, या घुटनों व जोड़ों में तकलीफ न हो या फिर अन्य कोई रोग न हो - तो ऐसा हम कर सकते हैं।  अपने खान पान में थोड़ा सा बदलाव ला कर, अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा परिवर्तन ला कर और अपने हार्मोन्स को संतुलित करने के लिए एक्यूप्रेशर अपना कर ताकि हमारे शरीर का प्रत्येक अवयव सुचारु रूप से कार्य कर सके।

अकेले इस कार्य को करना संभव नहीं है।  समय की मांग है की 125 करोड़ देशवासिओं की भागीदारी इस पुनीत कार्य में सुनिश्चित की जा सके। प्रत्येक भारतवासी तक इस अनमोल पद्धति को पहुँचाने व अपनी मातृभूमि को रोगमुक्त बनाने के लिए जरुरी है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ इस ब्लॉग को शेयर करें, कमेंट करें, लाइक करें और इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें।

धन्यवाद

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अरुणा योगमयी  (M.D.  Acu)
Email:  healthyindia.yeswecan@gmail.com
also at Whatsapp and Hike at Mob: 8950241438


No comments:

Post a Comment